Apr 20, 2025, 09:28 AM IST

क्या जहरीली होती है ब्राह्मणी सांप? काफी रहस्यमयी है यह जीव

Jaya Pandey

ब्राह्मणी सांप अधिकतर दक्षिण पूर्व एशिया में पाया जाता है. यह बेहद छोटा और जहर रहित सांप है.

सांपों की इस प्रजाति में केवल मादाएं शामिल हैं. इनमें कोई नर नहीं होता. देखने में यह किसी केंचुए जैसा ही नजर आता है.

इस सांप का साइंटिफिक नाम  इंडोटाइफ्लॉप्स ब्रामिनियस है और इसकी चाल-ढाल और रंग रूप से आप इसे केंचुआ समझने की गलती कर सकते हैं.

यह सांप लगभग अंधे होते हैं क्योंकि इनके आंख ढके होते हैं और इनके शरीर की धारियां इन्हें केंचुओं से अलग बनाती है.

यह सांप अधिकतर भूमि के नीचे पाया जाता है और चींटी, कीड़ों के अंडों और केंचुओं को खाकर जिंदा रहता है.

ब्राह्मणी सांप की लंबाई 4.4-6.5 इंच (11.2 - 16.5 सेमी) तक होती है और इसकी स्किन काफी चिकनी और चमकदार होती है.

ब्राह्मणी सांप उभयलिंगी सांप होते हैं और अंडों के लिए इन्हें किसी नर की जरूरत नहीं पड़ती. तेजी से प्रजनन की क्षमता की वजह से पूरी दुनिया में फैले रहते हैं.