दुनियाभर में अनगिनत प्रजातियों के सांप पाए जाते हैं. इनमें से कुछ तो ऐसे हैं जिनके बारे में आज तक इंसानों को कुछ पता नहीं चल पाया है.
भारत में एक ऐसा सांप भी पाया जाता है जिसे घोड़ा पछाड़ सांप कहा जाता है. इस सांप को ओरिएंटल रेट स्नेक, धामन या इंडियन रेट स्नेक के नाम से भी जाना जाता है.
इस सांप को किसानों का दोस्त भी कहा जाता है क्योंकि यह चूहों को खाना पसंद करता है और इससे खेतों में चूहों की आबादी कम करने में मदद मिलती है.
धामन की लंबाई 8 से 10 फुट तक होती है और यह सांप बेहद शर्मीला होता है और इंसानों को देखते ही भागने में अपनी भलाई समझता है.
इस सांप में किसी भी तरह का कोई जहर नहीं पाया जाता और खतरा महसूस करने पर यह अपनी पूंछ से हमला करता है.
इस सांप को घोड़ा पछाड़ सांप इसलिए कहा जाता है क्योंकि इसकी रफ्तार बेहद ज्यादा होती है.
भारत के अलावा यह अफगानिस्तान , बांग्लादेश , म्यांमार , कंबोडिया , चीन, ताइवान, श्रीलंका , इंडोनेशिया, ईरान , लाओस , पश्चिम मलेशिया , नेपाल , म्यांमार , पाकिस्तान (सिंध क्षेत्र) थाईलैंड , तुर्कमेनिस्तान और वियतनाम में भी पाया जाता है.