Mar 30, 2025, 10:58 AM IST

किंग कोबरा या मोर, लड़ाई में किसकी होगी जीत?

Jaya Pandey

मोर भले ही दिखने में मजबूत न लगे लेकिन इनमें सांपों से लड़ने की अद्भुत क्षमता और ताकत होती है, भले ही वह खतरनाक किंग कोबरा ही क्यों न हो.

दक्षिण एशिया के मूल निवासी मोर अक्सर जंगलों में पाए जाते हैं. उनका आकर्षक और राजसी रूप उन्हें देखने में बेहद खूबसूरत बनाता है.

मोरों का वजन 8-13 पाउंड तक होता है और शिकारियों से बचने के लिए उनके पास मजबूत चोंच और पंजे होते हैं.

लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि अगर मोर और किंग कोबरा के बीच कभी लड़ाई हुई तो आखिर जीतेगा कौन?

किंग कोबरा के बारे में यह दिलचस्प तथ्य है कि खतरनाक छवि के बावजूद वे काफी शर्मीले होते हैं और सिर्फ खतरा महसूस होने पर ही इंसान या जानवरों पर हमला करते हैं.

अगर कभी किंग कोबरा और मोर की लड़ाई हो तो मोर के जीतने की पूरी संभावना होती है.

मोर किंग कोबरा के विषैले दंश से बचने में सक्षम होता है और मौका मिलते ही सांप पर हमला कर देता है और उसे खत्म करके ही दम लेता है.