Aug 1, 2024, 10:45 PM IST
इस वजह से अंतरिक्ष यात्रियों को दिखता है काला आसमान
Sumit Tiwari
जब हम धरती से आसमान देखते हैं तो आसमान नीला दिखाई पड़ता है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि अंतरिक्ष से आसमान काला दिखाई देता है.
आइए जानते है कि ऐसा क्यों होता है. दरअसल धरती से आसमान नीला दिखने के पीछे वजह क्या है.
प्रकाश प्रकीर्णन की वजह होती है. इसे अंग्रेजी में light scattering कहते है.
अंतरिक्ष यात्रियों को आसमान काला इसलिए दिखाई देता है.
क्योंकि न तो अंतरिक्ष में वायुमंडल होता है और न ही प्रकाश प्रकीर्णन होता है.
धरती पर वायुमंडल और प्रकाश प्रकीर्णन दोनों मौजूद हैं इसलिए यहां से आसमान नीला दिखता है.
अगर अंतरिक्ष में भी प्रकाश प्रकीर्णन और वायुमंडल मिल जाए तो वहां से भी आसमान नीला दिखने लगेगा.
Next:
ये है पांच पैरों वाला अनोखा जानवर
Click To More..