Aug 13, 2025, 03:37 PM IST

ये है पांच पैरों वाला अनोखा जानवर

Jaya Pandey

जानवर चलने के लिए पैरों का इस्तेमाल करते हैं. आपने 2 या 4 पैरों वाले कई जानवरों को देखा होगा. 

लेकिन क्या आप कभी ऐसे जानवर से मिले हैं जिनके 2 या 4 नहीं बल्कि 5 पैर हों.

आपको यह सुनने में जरूर अजीब लग रहा होगा लेकिन एक ऐसा जानवर भी है जो चलने के लिए 5 पैरों का इस्तेमाल करता है.

यह जानवर कोई और नहीं बल्कि कंगारू है. अब आप कहेंगे कि इसके तो 2 पैर होते हैं.

दरअसल कंगारू चलते वक्त अपने 2 हाथ, 2 पैर और एक पूंछ का इस्तेमाल करता है.

इस तरह से उसकी पूंछ चलने के लिए उसके पांचवें पैर की तरह काम करती है.

पूंछ के इस्तेमाल से कंगारू को न सिर्फ संतुलन बनाने में मदद मिलती है बल्कि पूंछ इसके शरीर को आगे धकेलकर इसे तेज चलने में भी मदद करता है.

कंगारू की पूंछ इतनी ताकतवर होती है कि यह इसके पूरे शरीर का भार संभालने की ताकत रखती है.