Jan 14, 2025, 11:08 AM IST

Laughing Gas जिसे सूंघकर हंस-हंसकर हो जाता है बुरा हाल

Jaya Pandey

लाफिंग गैस या नाइट्रस ऑक्साइड एक ऐसी गैस है जिसका इस्तेमाल लोगों को आराम दिलाने के लिए किया जाता है. यह आपको थोड़े समय के लिए खुश भी कर सकती है.

नाइट्रस ऑक्साइट N2O एक रंगहीन गैस है जिसे इसके उत्साहवर्धक प्रभावों और हल्के एनेस्थीसिया गुणों के कारण आमतौर पर लाफिंग गैस के रूप में जाना जाता है. इसे नियंत्रित मात्रा में मनोरंजन के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है.

दंत चिकित्सा और सर्जरी में इसका इस्तेमाल किया जाता है. यह दर्द कम करके रोगियों को आराम पहुंचाता है. डेंटिस्ट अक्सर सुरक्षा के लिए ऑक्सीजन के साथ इसका इस्तेमाल करते हैं.

इस गैस को सूंघने पर सर चकराने लगता है और हंसी मजाक होने लगती है. यह कम समय के लिए मूड और हावभाव को बदल देता है.

इसका इस्तेमाल कार रेसिंग की शक्ति बढ़ाने के लिए भी किया जाता है. इससे कम्बशन के दौरान एक्स्ट्रा बूस्ट मिलता है.

नियंत्रित मात्रा में चिकित्सा उपयोग में सुरक्षित होने के बावजूद इसके दुरुपयोग से चक्कर आना, ऑक्सीजन की कमी और दूसरी स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकता है. लंबे समय तक इसके इस्तेमाल से दिमाग को नुकसान पहुंच सकता है.

1772 में जोसेफ प्रीस्टले ने पहली बार इसे पहचाना था. शुरुआत में मनोरंजन के तौर पर इसका इस्तेमाल किया जाता था. बाद में 19वीं सदी में मेडिकल साइंस में इसका इस्तेमाल किया जाने लगा.