Dec 16, 2024, 11:37 AM IST

आग बुझाने के लिए किस गैस का होता है इस्तेमाल?

Jaya Pandey

आग को जलने के लिए ऑक्सीजन की जरूरत होती है और कार्बन डाईऑक्साइड CO2 ऑक्सीजन को हटाकर आग बुझाने में मदद करता है. आग बुझाने वाले यंत्रों में इसी गैस का इस्तेमाल किया जाता है.

कार्बन डाइऑक्साइड का इस्तेमाल आमतौर आग बुझाने के लिए किया जाता है. यह छोटी-मोटी आग के लिए कारगर है और अक्सर घर और ऑफिस के फायर एक्सटिंग्विशर में यही गैस पाया जाता है.

कार्बन डाइऑक्साइड आग को बुझाकर कंबशन प्रोसेस(दहन प्रक्रिया) को रोकता है जिससे आग की लपटों को जल्दी से बुझाने में मदद मिलती है.

CO2  बिजली के उपकरणों या ज्वलनशील तरल पदार्थों से होने वाले आग को बुझाने के लिए आदर्श है. पानी के विपरीत यह इलेक्ट्रॉनिक्स को नुकसान नहीं पहुंचाता जिससे यह एक सुरक्षित विकल्प बन जाता है.

CO2  का इस्तेमाल करने पर फोम या पानी के विपरीत कोई अवशेष नहीं बचता जिससे आग बुझाने के बाद सफाई करना तेज, आसान और अधिक सुविधाजनक हो जाता है.

जब CO2 निकलता है तो यह आसपास के क्षेत्र को ठंडा कर देता है जिससे आग को फैलने से रोकने में मदद मिलती है और आग को सुरक्षित तरीके से नियंत्रित किया जा सकता है.

CO2 को फायर एक्सटिंग्विशर  में दबावयुक्त तरल के रूप में संग्रहित किया जाता है. जब इसे छोड़ा जाता है तो यह गैस में बदल जाता है और आग को ढककर उन्हें बुझा देता है.