Dec 18, 2024, 11:22 AM IST

सिर्फ सांप ही नहीं छोड़ते केंचुली, इन जानवरों की भी उतरती है स्किन

Jaya Pandey

जब जानवरों की स्किन उतरती है तो इस प्रक्रिया को मोल्टिंग, शेडिंग, स्लौइंग या इक्डीसिस कहा जाता है.

जानवर कई वजहों से अपनी त्वचा को छोड़ते हैं जिनमें उनका विकास, परजीवियों से छुटकारा और ऊर्जा का संरक्षण शामिल होता है.

आज हम आपको उन जानवरों के बारे में बताएंगे जो सांपों की तरह ही अपनी स्किन छोड़ते हैं.

छिपकलियां नई त्वचा के लिए जगह बनाने के लिए अपनी स्किन को टुकड़ों में उतारती हैं. साल में कई बार यह प्रक्रिया होती है. ऐसा तब होता है जब पुरानी स्किन में उनका शरीर फिट नहीं हो पाता.

मेंढक समय-समय पर अपनी त्वचा उतारते हैं और इसे छोड़ने के बजाय खा जाते हैं. इसे त्वचा में पाए जाने वाले पोषक तत्वों और प्रोटीन का वे इस्तेमाल करते हैं.

मधुमक्खियां बड़ी होने के लिए अपनी बाहरी त्वचा को छोड़ देती हैं. अगर मधुमक्खियां ऐसा नहीं करेंगी तो अपने छोटे आकार में फंस जाएंगी और उनके शरीर को नुकसान पहुंचेगा.

कछुए भी अपनी त्वचा को छोटे-छोटे टुकड़ों में उतारते हैं. युवा कछुए अपने खोल की बाहरी परत को भी उतार देते हैं क्योंकि उनका शरीर बढ़ता रहता है जो इसमें फिट नहीं हो पाता.