Apr 22, 2025, 06:39 PM IST

जन्म से ही अंधे होते हैं ये 7 जानवर

Jaya Pandey

आज हम आपको उन जानवरों से मिलाने जा रहे हैं जो अंधे होते हैं या फिर अगर उनकी आंखें होती भी हैं तो भी उनकी दृष्टि बेहद कमजोर होती है.

मछलियों की मैक्सिकन टेट्रा जैसी प्रजातियां अंधेरी गुफाओं के वातावरण में विकसित हुई हैं  इसलिए पीढ़ी दर पीढ़ी ये अपनी दृष्टि खोती चली गईं.

गुफाओं में रहने वाल सैलामैंडर की कुछ प्रजातियां भी अपने अंधेरे आवास के कारण पूरी तरह से अंधे होते हैं.

सांपों की कुछ प्रजातियां भी अंधी होती हैं. भूमिगत रहने के कारण इनकी दृष्टि खराब होती है और वे अन्य इंद्रियों पर निर्भर रहते हैं.

मोल्स बिल खोदने वाले प्राणी हैं जिनकी आंखें बहुत छोटी होती हैं और त्वचा से ढकी होती है जिसके कारण वे अपने भूमिगत आवास में पूरी तरह से अंधे होते हैं.

गहरे या अंधेरे पानी में रहने वाली ईल की कुछ प्रजातियों की दृष्टि भी बहुत सीमित होती है या वे पूरी तरह से अंधी होती हैं.

ब्लाइंड गोल्डन टोड अब एक विलुप्त प्रजाति है जो कभी बादलों वाले जंगलों में पाई जाती थी. इसके बारे में माना जाता है कि इनकी दृष्टि भी बहुत खराब थी.