Oct 19, 2024, 02:43 PM IST
इस ग्रह पर हैं 2 चांद, जानें कौन है बड़ा?
Sumit Tiwari
पृथ्वी से ऊपर देखने पर एक चांद दिखता है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक ग्रह ऐसा भी है जहां पर दो चांद हैं.
NASA ने इसके बारें में जानकारी देते हुए इकके बारे में बताया है.
हम मंगल ग्रह की बात करे रहे हैं. इस ग्रह की अपनी खूबियां हैं.
अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA का कहना है कि यहां फोबास और डेमोस नाम दो चांद हैं.
फोबास का आकार डेमोस के आकार से बड़ा है.
डेमोस के छोटा होने की वजह से इस चांद को मंगल के बाहरी हिस्से का चांद भी कहा जाता है.
फोबास की बात करें तो ये चांद दिन में तीन बार मंगल की परिक्रमा करता है.
फोबास और डेबोस के नाम लैटिन भाषा से लिए गए हैं जिनका अर्थ होता है डर और घबराहट
Next:
ये है पांच पैरों वाला अनोखा जानवर
Click To More..