Apr 13, 2025, 04:23 PM IST

दुनिया के सबसे बड़े मगरमच्छ से मिलिए

Jaya Pandey

आपने किसी चिड़ियाघर में या नदियों और जलस्रोतों में मगरमच्छों के दर्शन जरूर किए होंगे लेकिन क्या आप दुनिया के सबसे बड़े मगरमच्छ से मिले हैं?

लोलोंग दुनिया का सबसे बड़ा मगरमच्छ था जिसकी लंबाई 6.17 मीटर और वजन 1,075 किलो था.

लोलोंग को पशुओं पर हमला करने की खबर के बाद फिलीपींस के बुनावान में पकड़ा गया था.

साल 2012 में लोलोंग को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने कैद में दुनिया का सबसे बड़ा मगरमच्छ घोषित किया गया था.

लोलोंग ने आकार के मामले में कैलियस नाम के मगरमच्छ को मात दी थी क्योंकि वह इससे 1 मीटर अधिक बड़ा था.

पकड़े जाने के बाद लोलोंग को फिलीपींस के एक इको पार्क में रखा गया था और यहां वह आकर्षण का प्रमुख केंद्र बन गया था.

साल 2013 में निमोनिया और हार्ट अटैक की वजह से लोलोंग की मौत हो चुकी है.