Mar 20, 2025, 01:40 PM IST

NASA ने इस 8 फूड्स को अंतरिक्ष में कर रखा है बैन

Jaya Pandey

भले ही अंतरिक्ष में समय बिताना आपको रोमांचक लग सकता हो लेकिन एस्ट्रोनॉट्स को वहां सख्त आहार नियमों का पालन करना होता है.

आज हम आपको उन 8 चीजों के बारे में बताएंगे जिन्हें अमेरिकी स्पेस एसेंजी नासा ने आधिकारिक या अनौपचारिक रूप से स्पेस में ले जाने से बैन कर रखा है.

ब्रेड- ब्रेड के टुकड़े कम ग्रेविटेशनल फोर्स की वजह से यहां-वहां तैर सकते हैं और उपकरणों को खराब कर सकते हैं. एस्ट्रोनॉट्स सांस के जरिए इसे अंदर ले सकते हैं जिससे दम घुटने का खतरा हो सकता है.

नमक और काली मिर्च- दानेदार रूप में काली मिर्च और नमक के छोटे कण स्पेसक्राफ्ट के वेंटिलेशन सिस्टम में जाकर खराबी पैदा कर सकते हैं इसलिए नासा अंतरिक्ष यात्रियों को तरल नमक और काली मिर्च देता है.

कार्बोनेटेड ड्रिंक- सोडा और दूसरे कार्बोनेटेड ड्रिंक को अंतरिक्ष में पीने से अंतरिक्ष यात्रियों को पेट फूलने की समस्या हो सकती है इसलिए नासा ने स्पेस मिशन में कार्बोनेटेड ड्रिंक को बैन कर रखा है.

दूध- नासा ने दूध को भी बैन कर रखा है क्योंकि यह जल्दी खराब हो जाती है. अंतरिक्ष में रेफ्रिजरेशन की सुविधा नहीं होती  इसलिए एस्ट्रोनॉट्स पाउडर या अल्ट्रा पाश्चराइज्ड मिल्क का इस्तेमाल करते हैं.

शराब- नासा ने ISS पर शराब को ले जाना बैन कर दिया है. शराब से फैसले लेने की क्षमता कमजोर होती है और यह स्पेस की वाटर रिसाइकलिंग सिस्टम को कमजोर करता है. 

इन सबके अलावा नासा ने हरी पत्तेदार सब्जियों, आइसक्रीम और दूसरी तेज गंध वाले खाद्य पदार्थों को अंतरिक्ष पर ले जाने पर बैन लगा दिया है.