Mar 19, 2025, 12:20 AM IST

Sunita Williams की माइकल के साथ कैसे शुरू हुई थी लव स्टोरी?

Rahish Khan

मूल रूप से भारत की रहने वाली सुनीता विलियम्स की 9 महीने बाद धरती पर वापसी हो रही है. वह अंतरिक्ष में फंसी हुई थी.

सुनीता की वापसी को लेकर अमेरिका के साथ भारत में भी जश्न का महौल है. उनका परिवार भी बेसब्री से इंतजार रहा है.

सुनीता विलियम्स के पति का नाम माइकल जे विलियम्स हैं. उनकी शादी लगभग 35 साल पहले हुई थी.

माइकल संघीय मार्शल हैं, जो यूएस मार्शल सेवा में कार्यरत हैं. माइकल लाइमलाइट से हमेशा दूर रहते हैं.

सुनीता और माइकल की पहली मुलाकात 1987 में मैरीलैंड के एनापोलिस में नेवी अकेडमी में हुई थी.

दरअसल, NASA में साइंटिस्ट बनने से पहले वह हेलीकॉप्टर उड़ाती थीं. इसी दौरान दोनों की दोस्ती हुई.

यह दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई और कपल ने शादी करने का फैसला कर लिया.

सुनीता विलियम्स और माइकल जे विलिय्मस ने 1990 के दशक में शादी कर ली थी. इसमें परिवार के लोग ही शामिल हुए थे.

माइकल ने वॉल स्ट्रीट जर्नल को दिए इंटव्यू में कहा था कि अगर उनकी पत्नी अंतरिक्ष में फंस भी जाती तो वह नहीं घबरातीं.