Apr 9, 2025, 11:31 AM IST

नासा ने दिखाई ब्रह्मांड की 8 आश्चर्यजनक तस्वीरें

Jaya Pandey

हबल स्पेस टेलीस्कोप से ली गई नासा की इस तस्वीर में पतले गैस के बादल और एक असामान्य सुपरबबल केंद्र में हैं.

2009 में हबल ने अपने नए वाइड फील्ड कैमरा का इस्तेमाल करके द्विध्रुवीय नेबुला NGC6302 को कैद किया था जिसे बटरफ्लाई नेबुला या बग नेबुला कहा जाता है.

हबल ने इस वस्तु की तस्वीर खींची थी जिसका नाम एचएच111 है. यह धरती से लगभग 1300 प्रकाशवर्ष दूर ओरायन तारामंडल में स्थित है.

साल 2019 में हबल ने अपनी एनिवर्सरी मनाने के लिए घंटे के आकार के दक्षिणी क्रैब नेबुला की यह तस्वीर जारी की.

यह आकाश में सबसे विशाल और चमकदार एक्सरे स्रोतों में से एक है जिसका विस्तार लगभग 110 प्रकाशवर्ष है.

यह तस्वीर हबल डीप फील्ड के केंद्रीय क्षेत्र को दिखाता है जिसे 1995 में लिए गए एक्सपोजर से बनाया गया था.

हबल स्पेस टेलीस्कोप की इस तस्वीर में ऐसा लग रहा है मानों चमकती आंखों वाला एक भयावह चेहरा अंतरिक्ष की ओर देख रहा हो.

हबल स्पेस टेलीस्कोप ने गहरे अंतरिक्ष में तैरते प्रॉन नेबुला की यह अनोखी तस्वीर कैद की है.