Jan 9, 2025, 11:12 AM IST
नासा ने दिखाई क्वासर और ब्लैक होल की 8 अनोखी तस्वीरें
Jaya Pandey
क्वासर एक दुर्लभ और चमकदार सुपरमैसिव ब्लैक होल है जो आकाशगंगा के केंद्र में स्थित होता है.
नासा के हबल स्पेस टेलीस्कोप ने सुदूर ब्रह्मांड में डबल क्वासर को खोज निकाला है.
नासा के रिसर्चर्स ने 700 से अधिक क्वासरों की स्टडी की है जिससे उन कारणों का पता लगाया जा सके कि आखिर ये ब्लैक होल जेट क्यों लॉन्च करते हैं.
NGC 1275 एक तरह की 1.5 सेफर्ट आकाशगंगा है जो पर्सियस तारामंडल की दिशा में लगभग 237 मिलियन प्रकाश वर्ष दूर स्थित है.
मार्केरियन 817 ड्रेको तारामंडल में स्थित एक वर्जित सर्पिल आकाशगंगा है. यह पृथ्वी से 456 मिलियन प्रकाश वर्ष की दूरी पर स्थित है.
खगोलविदों का अनुमान है कि अकेले हमारी मिल्की वे आकाशगंगा के तारों में 100 मिलियन ब्लैक होल घूमते हैं.
सुपरमैसिव ब्लैक होल सूर्य के द्रव्यमान से लाखों से लेकर दसियों अरब गुना तक बड़े हो सकते हैं.
Next:
इन 8 तस्वीरों में NASA ने दिखाई सितारों की अनोखी दुनिया
Click To More..