Mar 26, 2025, 02:03 PM IST

सिर्फ मोर नहीं इन 5 पक्षियों के सिर पर भी होता है खूबसूरत 'ताज'

Jaya Pandey

मोर भारत का राष्ट्रीय पक्षी है जो देखने में बेहद खूबसूरत होता है. इसके सिर पर सजी कलगी इसे राजसी पक्षी बनाती है. कलगी इसकी सुंदरता में चार चांद लगा देती है.

आज हम आपको उन 5 पक्षियों से मिलवाएंगे जिनके सिर पर प्रकृति ने मोर की तरह की खूबसूरत कलगी सजा रखी है. इनकी तस्वीरें देख आप भी इनकी सुंदरता में खो जाएंगे.

विक्टोरिया क्राउन्ड पिजन- न्यू गिनी के इस पक्षी के सिर पर नीले पंखों का एक अद्भुत मुकुट होता है. अपने शाही स्वरूप के कारण महारानी विक्टोरिया के नाम पर इसका नाम रखा गया है.

ग्रे क्राउन्ड क्रेन- अफ्रीकी ग्रे क्राउन क्रेन का मुकुट सुनहरे और कठोर पंखों से बना होता है जो इसकी सुंदरता में चार चांद लगा देता है.

रॉयल फ्लाईकैचर- रॉयल फ्लाईकैचर के चमकीले लाल या पीले रंगों के पंखों की शिखा बेहद खूबसूरत दिखती है. इसके सिर पर सजे पंखों को देखकर ऐसा लगता है जैसे इन्होंने शाही मुकुट पहन रखा हो.

क्रेस्टेड पार्ट्रिज- दक्षिण पूर्व एशियाई क्रेस्टेड पार्ट्रिज का मुकुट लाल रंग का होता है. अपने खूबसूरत पंखों की वजह से यह उष्णकटिबंधीय जंगलों में अलग ही दिखाई देता है.

हूपो-  यूरेशियम हूपो के सिर पर गहरे नारंगी और काले रंग के मुकुट नुमा पंख होते हैं. उत्तेजित होने पर यह फैल जाते हैं और सुंदर लगते हैं.