Apr 24, 2025, 11:18 AM IST
खूबसूरती में मोर से कम नहीं ये 8 जीव, देखकर कहेंगे कुंभ मेले में गए थे बिछड़
Jaya Pandey
मोर सबसे खूबसूरत और मनमोहक पक्षियों में से एक है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये 8 जीव मोर की तरह ही दिखाई देते हैं.
लीफ शीप एक छोटा समुद्री घोंघा है जो अपनी चमकीले पत्ते जैसे शरीर के कारण समुद्र में एकदम मोर जैसा दिखता है.
गिनी फाउल अफ्रीका और एशिया के कुछ हिस्सों में पाया जाता है. इसके पंख मोर की तरह ही रंग-बिरंगे होते हैं.
दक्षिण पूर्व एशिया में पाए जाने वाला पिकॉक फिजेंट के पंख खूबसूरत पैटर्न वाले होते हैं जो एकदम मोर की तरह ही दिखाई देते हैं.
चीन और म्यांमार में पाए जाने वाले लेडी एमहर्स्ट फिजेंट के पंख लंबे और रंग-बिरंगे होते है जिनके चमकीले पैटर्न बिलकुल मोर जैसे होते हैं.
दक्षिण पूर्व एशिया में पाए जाने वाले ग्रेट आर्गस फिजेंट के पंख लंबे होते हैं और उसपर मोर की तरह ही आंख जैसे धब्बे होते हैं.
दक्षिण-पूर्व एशिया में पाए जाने वाले मलय पीकॉक फिजेंट के पंख चमकदार होते हैं और उन पर आंख जैसे धब्बे होते हैं जो मोर की रंगीन पूंछ की तरह होते हैं.
Next:
भारत का राष्ट्रीय पक्षी मोर ही क्यों बना?
Click To More..