पैतृक संपत्ति ही नहीं, बच्चे को पिता से विरासत में मिलती हैं ये भी चीजें
Jaya Pandey
भले ही मां बच्चे को 9 महीने अपने गर्भ में पालती है लेकिन बच्चे को कुछ चीजें अपने पिता से विरासत में मिलती हैं.
आज हम आपको उन 5 चीजों के बारे में बताएंगे जिसे बच्चा अपने पिता से अनुवांशिक तौर पर विरासत में पाता है.
बच्चे का जेंडर 100 फीसदी अपने पिता के स्पर्म के क्रोमोसोम पर निर्भर करता है.
करीब 60 फीसदी बच्चे अपने आंखों का शेप और साइज अपने पिता से आनुवंशिक तौर पर पाते हैं.
इतना ही नहीं बच्चे की नाक की क्या शार्पनेस रहेगी या क्या मोटाई रहेगी, यह भी पिता के Genes पर निर्भर करता है.
बच्चे अपनी हेयर क्वॉलिटी भी अपने पिता से पाते हैं और कई रिसर्च में यह भी देखा गया है कि अगर पिता को गंजेपन की समस्या है तो बच्चे में भी यह देखने को मिलती है.
हैरानी की बात यह है कि बच्चे का नेचर भी पिता पर निर्भर करता है. बच्चा शांत होगा या गुस्सैल यह पिता के गुणों पर निर्भर करता है.
डिस्क्लेमर: यह सामान्य जानकारी के लिए है. अधिक जानकारी के लिए किसी एक्सपर्ट से सलाह लें.