Jul 9, 2024, 01:24 PM IST

NASA ने दिखाई Galaxy की 8 बेहद खूबसूरत तस्वीरें

Jaya Pandey

आज हम आपको आकाशगंगाओं की बेहद खूबसूरत तस्वीरें दिखाने वाले हैं, जिसे NASA ने शेयर किया है.

साल 1774 में जर्मन एस्ट्रोनॉमर जोहान एलर्ट बोडे ने M81 आकाशगंगा की खोज की थी. यह आकाश में सबसे ज्यादा चमकने वाली आकाशगंगाओं में से एक है. 

कैल्डवेल 77 को NGC 5128 के नाम से भी जाना जाता है. यह एक अनोखी अण्डाकार आकाशगंगा है जो दो सामान्य आकाशगंगाओं के बीच टकराव का परिणाम है.

यह तस्वीर हबल स्पेस टेलीस्कोप से ली गई कार्टव्हील गैलेक्सी की है. लगभग 500 मिलियन प्रकाश वर्ष दूर स्कल्प्टर तारामंडल में स्थित इस आकाशगंगा का आकार एक टकराव का परिणाम है.

नासा की यह तस्वीर एंड्रोमेडा आकाशगंगा की है जिसे M31 के नाम से भी जाना जाता है. इस तस्वीर में लगभग 20,000 पराबैंगनी स्रोत दिखाई दे रहे हैं, जिनमें M31 के चारों ओर कक्षा में स्थित एक छोटी आकाशगंगा M32 भी शामिल है.

सूरजमुखी आकाशगंगा को एक फ्लोकुलेंट सर्पिल आकाशगंगा के रूप में वर्गीकृत किया गया है. इसके सेंटर में पीले कोर के चारों ओर कई घुमावदार संरचनाएं दिखाई देती हैं, जो सूरजमुखी के फूल का आभास देती हैं.

यह अर्प 273 आकाशगंगा की तस्वीर है जिसमें दो आकाशगंगाएं मिल रही हैं और एक गुलाब के आकार का आभास करवा रही हैं. इसमें बड़ी आकाशगंगा यूजीसी 1810 है जबकि छोटी आकाशगंगा  यूजीसी 1813 है.