May 19, 2024, 03:40 PM IST

दुनिया के ये 5 जीव देते हैं 'मौत को चकमा'

Puneet Jain

दुनिया में कई अलग-अलग आकार, रंग और खूबियों  के जीव मौजूद हैं. 

इनमें कई जीव ऐसे भी हैं जो मौत को चकमा दे देते हैं या अमर कहलाते हैं.

इस सूची में सबसे पहला नाम कछुए का है. इनके पास सदियों तक जीवित रहने की खूबी है. समय के साथ इनके शरीर के अंग खराब या खत्म नहीं होते हैं.

समुद्र में पाए जाने वाले प्लैनेरियन अपने शरीर को दो हिस्सों में विभाजित कर सकता है, जिससे ये जीव मौत को पीछे छोड़ देता है.

बोहेड व्हेल अपनी लंबी उम्र के लिए जानी जाती है. जानकारी के मुताबिक ये करीब 100 साल से ज्यादा तक जीवित रह सकती हैं.

खतरे का आभास या बूढ़ी-बीमार होने पर जेलीफ़िश अपने आप को मार देती है. 

इसके बाद अपने मृत शरीर से ये फिर से जिंदा हो जाती हैं या अपना क्लोन बना लेती है.

सूची में आखिर में टार्डिग्रेड का नाम शामिल है. आमतौर पर इस जीव का जीवन मात्र कुछ महीनों का ही है लेकिन इनकी कुछ प्रजातियों के पास हजारों साल तक जिंदा रहने की खूबी है.