अपनी बिरादरी को भी नहीं छोड़ते ये 5 सांप, बना लेते हैं निवाला
Jaya Pandey
यह दुनिया काफी विचित्र है. विशाल जंगल में नरभक्षण हमारी सोच से भी ज्यादा आम है. वहां कुछ ऐसे सांप भी होते हैं जो दूसरे सांपों को अपना भोजन बना लेते हैं.
आज हम आपको सांपों की 5 ऐसी प्रजातियों के बारे में बताएंगे जिनके लिए ओफियोफेगी या दूसरे सांपों का खाना जिंदगी का एक स्वाभाविक तरीका है.
किंग कोबरा सबसे लंबे जहरीले सांपों में से एक है. ये करैत और छोटे कोबरा जैसी दूसरी जहरीली प्रजातियों को अपना आहार बना लेते हैं.
ईस्टर्न इंडिगो सांप रैटलस्नेक और पिट वाइपर के जहर के प्रति इम्यून होते हैं. अपने लंबे और चिकने शरीर और शक्तिशाली जबड़े की मदद से ये खतरनाक सांपों को भी अपना भोजन बना सकते हैं.
ब्लैक हेडेड पाइथन ऑस्ट्रेलिया में पाया जाने वाला गैर विषैला सांप होता है. यह दूसरे सांपों और बड़े अजगर तक का शिकार करता है.
मुसुराना मध्य और दक्षिण अमेरिका में पाए जाते हैं. ये फेर-डी-लांस जैसे विषैल सांपों को अपना निवाला बनाने की क्षमता के लिए जाने जाते हैं.
किंग स्नैक नॉर्थ अमेरिका में पाए जाते हैं. ये रैटलस्नेक, कॉटनमाउथ और कोरल स्नैक जैसे सांपों को खाकर निपटा देते हैं.