मधुमक्खियां काफी सामाजिक होती हैं जो कॉलोनियों में रहती हैं. कॉलोनी में हर मधुमक्खी की खास भूमिका होती है.
कुछ मधुमक्खियों का काम भोजन इकट्ठा करना होता है, कुछ का काम बच्चों की देखभाल करना जबकि कुछ का काम छत्ते की रक्षा करना होता है.
खाने की खोज के बाद जब मधुमक्खी छत्ते में वापस आती है तो दूसरी मधुमक्खियों को रास्ता दिखाने के लिए एक खास नृत्य करती हैं जिसे वैगल डांस के नाम से जाना जाता है.
इस डांस जरिए वह भोजन की छत्ते से दूरी, भोजन की गंध के नमूने और स्वाद पहचानने में दूसरी मधुमक्खियों की मदद करते हैं.
मधुमक्खी के डांस की अवधि भोजन की दूरी की ओर इशारा करती है वहीं डांस का कोण भोजन की दिशा के बारे में दूसरी मधुमक्खियों को जानकारी देता है.
रिसर्च से पता चलता है कि वैगल डांस नैसर्गिक डांस नहीं है बल्कि मधुमक्खियां इसे सीखती हैं. डांस में महारत हासिल करने के लिए मधुमक्खियां अनुभवी मधुमक्खियों को देखती हैं और उनकी नकल करती हैं.
रिसर्च के मुताबिक दूसरों को देखकर सीखने वाली मधुमक्खियां भोजन की जगह को बताने में काफी बेहतर थीं जबकि दूसरी मधुमक्खियों को इसके लिए काफी संघर्ष करना पड़ता था.