जानवरों की दुनिया के Architect हैं ये 7 जीव, बनाते हैं सुंदर आशियाना
Jaya Pandey
इंसानों के अलावा जानवर भी वास्तुकला में माहिर होते हैं. ये साधारण सामग्रियों का इस्तेमाल करके ऐसा घर बनाते हैं जिन्हें देखकर हम आश्चर्यचकित हुए बिना नहीं रह पाते.
आज हम आपको उन 7 जानवरों से मिलवाने जा रहे हैं जिनके घर बनाने की क्षमता काफी अद्भुत होता है और ये अपनी जादूगरी से दुनिया को हैरान कर देते हैं.
चींटियां काफी मेहनती जीव होती है जो अपनी भूमिगत कॉलोनियों को बनाने के लिए जानी जाती हैं. एक कॉलोनी में अंडे देने वाली रानी और कई लेबर होते हैं.
ऊदबिलाव जानवरों के साम्राज्य के सबसे लोकप्रिय आर्किटेक्ट में से एक है. इसे पानी के स्रोतों पर प्राकृतिक बांध बनाने के लिए जाना जाता है जिसमें सिर्फ लकड़ियों, शाखाओं और मिट्टी का इस्तेमाल होता है.
मकड़ियों के जाले रेशम से बने होते हैं जो एक प्राकृतिक प्रोटीन फाइबर है जिसे मकड़ियां अपने पेट पर मौजूद खास अंगों का इस्तेमाल करके बनाती हैं. जाले का इस्तेमाल आमतौर पर मकड़ियां शिकार पकड़ने के लिए करती हैं.
वैज्ञानिकों के मुताबिक मधुमक्खी के छत्ते प्रकृति की सबसे कुशल संरचनाएं हैं. इस छत्ते की एक-एक सेल मधुमक्खियां मोम से बनाती हैं.
प्रेयरी डॉग अपने घरों की खुदाई करते हैं और जमीन में बिल खोदते हैं. उनके घर ज्यादा तापमान, बाढ़ और आग का सामना करने में सक्षम होते हैं.
कोरल विशाल, जटिल संरचनाओं का निर्माण करते हैं जिन्हें कोरल रीफ कहा जाता है. अनगिनत समुद्री प्रजातियां इन रीफ में शरण लेती हैं.
बया के घोंसले अपने जटिल और बुने हुए स्वरूप के लिए जाने जाते हैं और इनका निर्माण कई बुनकर पक्षी प्रजातियों द्वारा किया जाता है.