Apr 14, 2025, 10:22 AM IST
ये हैं दुनिया के 5 सबसे भुक्खड़ जानवर, बस खाने में लगा रहता है दिमाग
Jaya Pandey
आज हम आपको दुनिया के उन जानवरों से मिलवाएंगे जिनका दिमाग हमेशा खाने में ही लगा रहता है. वह लगातार अपने अगले भोजन की तलाश में जुटे रहते हैं.
तस्मानियन डेविल्स मांसाहारी जानवर है जो लगभग कुछ भी खा सकता है. यह सिर्फ 30 मिनट में अपने शरीर के वजन से 40 फीसदी अधिक खाना खा सकता है.
रैकून रात्रिचर सर्वाहारी जीव है जो अपने खाने के लिए जंगलों से लेकर शहरी इलाकों तक में भटकते रहते हैं.
कोमोडो ड्रैगन कुशल मांसाहारी होते हैं जो शिकार पर घात लगाने के लिए धैर्य से इंतजार करते हैं. वह अपने शरीर के वजन का 80 फीसदी तक खा सकते हैं.
शेर अपने जीवन का अधिकतर समय शिकार करने में बिता देता है. जंगल पर राज करने के लिए उन्हें प्रतिदिन 15 पाउंड तक मांस की जरूरत पड़ती है.
लकड़बग्घे अपने शक्तिशाली जबड़ों की मदद से हड्डियों को भी कुतर सकते हैं. अपना ज्यादातर समय वे भोजन के लिए खोजबीन करके बिताते हैं.
भेड़ियों को टीमवर्क के साथ झुंड में शिकार करने के लिए जाना जाता है. वे अपने शिकार के लिए लंबी दूरी तय करते हैं.
Next:
सिर्फ छिपकलियां ही नहीं ये 8 जानवर भी उगा सकते हैं अपने कटे अंग
Click To More..