Feb 17, 2025, 10:29 AM IST

ये है दुनिया की सबसे महंगी गाय, CCTV संग पहरा देते हैं सिक्योरिटी गार्ड्स

Jaya Pandey

वियाटिना 19 दुनिया की सबसे महंगी गाय है. ब्राजील में इस गाय की सुरक्षा में सीसीटीवी कैमरों के साथ ही हथियारों से लैस सिक्योरिटी गार्ड भी तैनात किए गए हैं.

अब तक नीलामी में बेची गई यह सबसे महंगी गाय है. इसकी कीमत करीब 4.1 मिलियर डॉलर लगी है जो भारतीय रुपयों में लगभग 34,19,23,600 रुपए है.

नेलोर नस्ल की इस गाय वियाटिना-19 का वजन 1,101 किलोग्राम है, जो इसी नस्ल की दूसरी गायों के औसत वजन से दोगुना है.

वियातिना-19 की असाधारण आनुवंशिक संरचना ने उसे प्रजनन उद्योग में अत्यधिक मांग वाला बना दिया है जिससे वह आज दुनिया की सबसे मूल्यवान गायों में से एक बन गई है.

नेलोर नस्ल जिससे वियाटिना-19 संबंधित है, उष्णकटिबंधीय जलवायु के अनुकूल होने और बीमारियों के प्रति प्रतिरोध की अपनी क्षमता के लिए प्रसिद्ध है.

उसके भ्रूण दुनियाभर में मवेशी प्रजनन कार्यक्रमों को बढ़ाने के लिए बेचे जाते हैं. इस गाय की कम देखभाल में कठोर वातावरण में जीवित रहने क्षमता इसे वैश्विक मवेशी उद्योग में अत्यधिक बेशकीमती बनाती है.

आज ब्राज़ील नेलोर मवेशियों का दुनिया का सबसे बड़ा प्रजनक है. इस नस्ल को अर्जेंटीना, पैराग्वे, वेनेजुएला, मैक्सिको और संयुक्त राज्य अमेरिका सहित कई देशों में निर्यात किया जाता है.