Apr 28, 2025, 11:07 AM IST
मोर से भी सुंदर है हिमालय का यह रहस्यमयी पक्षी, देखकर हो जाएंगे मोहित
Jaya Pandey
दुनिया खूबसूरत जीव-जंतुओं से भरी पड़ी है. आज हम आपको ऐसे पक्षी से मिलाने जा रहे हैं जो सुंदरता के मामले में मोर से किसी भी मायने में कम नहीं है.
इस पक्षी का नाम हिमालयन मोनाल है तो अपनी अद्भुत खूबसूरती से किसी को भी मोहित कर सकता है. इसे पंख रंगीन गहरे नीले-हरे होते हैं जो इसे आकर्षक बनाते हैं.
हिमालयन मोनाल (लोफोफोरस इम्पेजानस) को इम्पेयन मोनाल और इम्पेयन तीतर भी कहा जाता है. यह हिमालय के जंगलों और झाड़ियों में पाया जाता है.
यह फासियानिडे परिवार का हिस्सा है और IUCN रेड लिस्ट में इसे चिंताजनक लिस्ट में रखा गया है. यह नेपाल का राष्ट्रीय पक्षी भी है.
यह पक्षी लगभग 70 सेमी (28 इंच) लंबा होता है. नर का वजन 2,380 ग्राम (84 औंस) और मादा का वजन 2,150 ग्राम (76 औंस) तक होता है.
वयस्क नर के पूरे शरीर पर बहुरंगी पंख होते हैं जबकि मादा दूसरे तीतरों की तरह नर से रंग में अधिक फीकी होती है.
हिमालयन मोनाल का मूल क्षेत्र अफगानिस्तान और पाकिस्तान से लेकर भारत , नेपाल , दक्षिणी तिब्बत और भूटान के हिमालय तक फैला हुआ है.
हिमालयन मोनाल के आहार में मुख्य रूप से कंद, मेवे, कोमल पत्तियां, अंकुर और कीड़े-मकौड़े शामिल हैं.
Next:
खूबसूरती में मोर से कम नहीं ये 8 जीव, देखकर कहेंगे कुंभ मेले में गए थे बिछड़
Click To More..