Apr 17, 2025, 11:30 AM IST
मोर से कम खूबसूरत नहीं यह कबूतर, इस महारानी पर रखा गया नाम
Jaya Pandey
आज हम आपको ऐसे कबूतर से मिलवाएंगे जो देखने में बेहद खूबसूरत है. अपनी सुंदरता की वजह से ब्रिटिश महारानी के नाम पर इसका नाम रखा गया है.
इस कबूतर का नाम विक्टोरिया क्राउन्ड पिजन है. यह अपनी शिखाओं की खूबसूरती और हूपिंग की ध्वनि की वजह से आसानी से पहचाना जा सकता है.
यह पक्षी उत्तरी न्यू गिनी और आसपास के द्वीपों के निचले इलाकों और दलदली जंगलों में पाया जाता है और ऊंचे पहाड़ों तक उड़ान भरता है.
यह पक्षी नीले-स्लेटी रंग का होता है जिसकी आंखें लाल होती हैं. यह आमतौर पर 73 से 75 सेमी लंबे होते हैं और इनका वजन 3.5 किलो तक हो सकता है.
विक्टोरिया क्राउन्ड पिजन काफी मिलनसार होता है और भोजन की तलाश में ये जोड़े या छोटे समूहों में ट्रैवल करते हैं.
यह फल, बीज और कीड़े-मकौड़े खाते हैं. यह पक्षी जन्म के 15 महीने बाद से परिपक्व हो जाता है और इसका जीवनभर एक ही पार्टनर होता है.
मादा पक्षी एक बार में एक ही अंडा देती है और 30 दिनों में इसमें से बच्चा निकलता है. खूबसूरती और मांस के लिए इस कबूतर का शिकार किया जाता है.
इनके अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है इसलिए IUCN ने इस पक्षी को रेड लिस्ट में डाला है. इसके संरक्षण पर ध्यान दिया जा रहा है.
Next:
सिर्फ मोर नहीं इन 5 पक्षियों के सिर पर भी होता है खूबसूरत 'ताज'
Click To More..