Jan 7, 2025, 11:06 AM IST

एक देश को परमाणु हथियार बनाने के लिए कितना खर्च उठाना पड़ता है?

Raja Ram

परमाणु बम ऐसे घातक हथियार हैं जो विस्फोटक ऊर्जा से विनाश मचाते हैं. इन्हें बनाने और संजोने में उच्च तकनीक और संसाधन लगते हैं.

आज दुनिया के केवल 9 देशों के पास ही परमाणु हथियार हैं. इन देशों ने इसे राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए विकसित किया है.

परमाणु बम बनाने की प्रक्रिया और इसकी लागत से जुड़ी जानकारी आम जनता के लिए उपलब्ध नहीं कराई जाती.

इसकी लागत बम के आकार, विस्फोटक क्षमता, और तकनीक पर निर्भर करती है.

हालांकि अभी तक इस बात का कोई पुख्ता सबूत नहीं है कि परमाणु बम बनाने की प्रक्रिया में कितने की  लागत आती है.

1998 में आई एक एटॉमिक ऑडिट के रिपोर्ट के अनुसार साल 1998 तक अमेरिका ने परमाणु हथियारों पर $5 ट्रिलियन खर्च किए.

अमेरिका ने बी61-12 परमाणु बम के अपग्रेडेशन में लगभग $9.5 बिलियन यानी 81,47,29,50,000 रुपये खर्च किए.

न्यूक्लियर वॉरहेड बनाने में $18 मिलियन से $53 मिलियन (लगभग 150 करोड़ से 440 करोड़ रुपये) खर्च होते हैं.

परमाणु हथियार बनाना जितना महंगा है, उतना ही महंगा इसे सुरक्षित रखना और आधुनिक बनाना है.