Jan 8, 2025, 08:46 PM IST

इंसान के पीछे पड़ जाए तो कितने मिनट में डस सकता है किंग कोबरा?

Rahish Khan

किंग कोबारा (King cobra) सबसे जहरीले लंबे सांपों में से एक है.

इसे दुनिया का सबसे खतरनाक सांप माना जाता है.

किंग कोबरा इतना जहरीला होता है कि इंसान को एक बार काट ले तो बचना असंभव है.

लेकिन क्या आपको पता है कि किंग कोबरा की दौड़ने की स्पीड कितनी होती है?

रिपोर्ट्स की मानें तो किंग कोबरा लगभग 18 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकता है.

वहीं, इंसान की बात करें तो उसकी औसतन स्पीड 13 किलोमीटर प्रति घंटे की होती है.

ऐसे में अगर किंग कोबरा पीछे पड़ जाए तो इंसान को डसने में उसे 2 मिनट भी नहीं लगेंगे.