Apr 20, 2025, 09:26 AM IST
इंसान के शरीर में कब मर जाता है खून?
Jaya Pandey
दुनिया के हर जीव के शरीर में खून का काफी अहम रोल होता है. खून ही शरीर में ऑक्सीजन पोषण तत्वों और हॉर्मोन को अलग-अलग भागों में पहुंचाता है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर इंसानों के शरीर में खून कब मर जाता है और इसके बाद उस खून का होता क्या है?
हमारे शरीर में खून तब मरता है जब रेड ब्लड सेल्स अपना लाइफ साइकल पूरा कर लेती हैं और क्षतिग्रस्त हो जाती हैं.
रेड ब्लड सेल्स शरीर में लगभग 120 दिनों तक जीवित रहती हैं जिसके बाद वह बोन मैरो, स्प्लीन और लिवर में टूट जाती हैं.
फिर शरीर में खून का नया प्रोडक्शन होता रहता है जिससे पुराने खून के खराब होते ही उसे नष्ट करके नए खून से रिप्लेस किया जा सके.
वहीं शरीर में वाइट ब्लड सेल्स का जीवनकाल औसतन करीब 13 से 20 दिन का होता है. हालांकि अलग-अलग प्रकार की WBC का जीवनकाल अलग-अलग होता है.
वहीं प्लेटलेट्स का जीवनकाल 9 से 12 दिनों तक होता है और प्लाज्मा का जीवनकाल उसकी कोशिकाओं के मुताबिक कई महीनों से लेकर जीवनभर होता है.
Next:
इंसान के खून में कितना सोना घुला होता है?
Click To More..