Mar 28, 2025, 08:36 PM IST
सबसे लंबा एनाकोंडा कहां पाया जाता है?
Jaya Pandey
नेशनल ज्योग्राफिक शो के लिए फिल्मिंग करने वाले साइंटिस्ट को इक्वाडोर के अमेजन जंगलों में विशालकाय एनाकोंडा की एक नई प्रजाति मिली है.
यह खोज Baihuaeri Waorani क्षेत्र के बामेनो में हुई है जो एक सुदूर जगह है और यहां बाहरी लोगों का आना जाना बेहद कम होता है.
एनाकोंडा की इस प्रजाति का नाम यूनेक्टेस अकायिमा है और इसकी लंबाई 20 फीट से अधिक हो सकती है.
रिसर्चर्स ने अमेजन के जंगल में 10 दिन बिताकर अब तक पाए गए सबसे लंबे जीवित एनाकोंडा की खोज की है जिसकी लंबाई 20.7 फीट यानी 6.3 मीटर है.
स्थानीय लोगों का दावा है कि इस जगह पाए जाने वाले एनाकोंडा 24 फीट से अधिक लंबे हो सकते हैं.
ये विशालकाय सांप बाहरी दुनिया से छिपे रहते हैं और कम पानी में घात लगाकर अपने शिकार पर हमला करते हैं.
साइंटिस्ट का मानना है कि अमेजन के जंगलों से अभी कई और बड़े राज पर से पर्दा उठना बाकी है.
Next:
क्या असल में होते हैं सींग वाले सांप?
Click To More..