Dec 11, 2024, 11:59 AM IST

किस ब्लड ग्रुप के लोग हर किसी से ले सकते हैं खून?

Jaya Pandey

खून शरीर के सभी अंगों तक ऑक्सीजन, पोषक तत्व और हॉर्मोन पहुंचाता है. यह शरीर को बाहरी पदार्थों से बचाता है और हमें बीमार होने से बचाता है.

इतना ही नहीं खून कार्बन डाइऑक्साइड और अन्य अपशिष्ट पदार्थों को फेफड़े, गुर्दे, और पाचन तंत्र तक ले जाकर उनके काम को सुचारू रूप से संभव करवाता है.

खून चोट लगने पर रक्तस्राव को रोकने के लिए थक्के बनाता है, घावों को भरने में मदद करता है और शरीर का तापमान भी बनाए रखता है.

आज हम आपको उस ब्लड ग्रुप के बारे में बताएंगे जिसे यूनिवर्सल एक्सेप्टर कहा जाता है यानी वह किसी भी ब्लड ग्रुप के व्यक्ति से खून ले सकते हैं.

यूनिवर्सल एक्सेप्टर ब्लड ग्रुप का नाम है एबी पॉजिटिव (AB+). इस ब्लड ग्रुप के लोग किसी भी दूसरे ब्लड ग्रुप से बिना किसी प्रतिकूल प्रभाव के खून ले सकते हैं.

ऐसा इसलिए क्योंकि  AB+ ब्लड ग्रुप में A और B दोनों एंटीजन होते हैं और इसके सीरम में कोई एंटीबॉडी नहीं होती.

ऐसे में अगर आपका ब्लड ग्रुप भी AB+ है तो खुद को खुशकिस्मत मानिए क्योंकि आपके लिए किसी विपरीत स्थिति में बिना किसी दिक्कत के खून उपलब्ध होगा.