Dec 20, 2024, 02:32 PM IST

हमारे सौरमंडल की सबसे बड़ी घाटी कौन सी है?

Jaya Pandey

हमारे सौरमंडल की सबसे बड़ी घाटी का नाम वैलेस मेरिनेरिस है जो मंगल ग्रह पर स्थित है.

इस घाटी का नाम मेरिनर 9 स्पेसक्राफ्ट के नाम पर रखा गया है जिसने साल 1971 में इसकी खोज की थी.

वैलेस मेरिनेरिस की लंबाई 4000 किमी यानी 2500 मील है और इसकी गहराई 7 किमी यानी 4 मील है.

इस तरह से वैलेस मेरिनेरिस ग्रांड कैन्यन से लगभग चार गुना लंबा और तीन गुना गहरा है.

वैलेस मेरिनेरिस मेलास चस्मा, इयस चस्मा और टिथोनियम चस्मा जैसी एक दूसरे से जुड़ी घाटियों से मिलकर बना है.

साइंटिस्ट का मानना है कि वैलेस मेरिनेरिस का निर्माण लाखों सालों की टेक्टोनिक गतिविधि, जल, प्रवाह और कटाव के कारण हुआ है.

ऐसा माना जाता है कि अतीत में वैलेस मेरिनेरिस में बहने वाली नदियां और झीलें थीं जिन्होंने इसके निर्माण में योगदान दिया.

नासा के मार्स रिकॉनिसेंस आर्बिटर और यूरोपीय स्पेस एजेंसी के मार्स एक्सप्रेस ऑर्बिटर ने वैलेस मेरिनेरिस की हाई रिजोल्यूशन में तस्वीरें खींची हैं.