Dec 27, 2024, 03:29 PM IST
अंतरिक्ष का सबसे नया ग्रह कौन सा है?
कहा जा रहा है कि ये ग्रह पृथ्वी जैसा रहने लायक भी सकता है.
भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला (PRL) के रिसर्चर की ओर से ये बड़ी खोज की गई है.
इस नए ग्रह का नाम 'TOI-6651b' रखा गया है.
कहा जा रहा है कि ये ग्रह पृथ्वी से करीब पांच गुना बड़ा है.
कहा गया है कि इसका सूर्य भी हमारे सूर्य से मिलता-जुलता है.
भारतीय वैज्ञानिकों की ओर से ये एक बड़ी खोज की गई है.