हमारे शरीर के किस अंग में नहीं होती खून की सप्लाई?
Jaya Pandey
क्या आप जानते हैं कि हमारे शरीर के किस अंग तक खून नहीं पहुंचता? आगे की स्लाइड्स में हम आपको इस सवाल का जवाब बताने वाले हैं.
दरअसल कॉर्निया हमारे शरीर का वह अंग है जहां खून की सप्लाई नहीं होती. हालांकि कॉर्निया को भी ऑक्सीजन की जरूरत होती है तो फिर ऑक्सीजन यहां पहुंचता कैसे है?
कॉर्निया आंखों का पारदर्शी बाहरी हिस्सा होता है. यह आंखों के ऊपर की परत होती है जिसमें रक्त वाहिकाएं नहीं होतीं.
कॉर्निया प्रकाश को आंख के अंदर ले जाने में मदद करता है और ऑप्टिक तंत्रिका को नुकसान से बचाता है.
असल में कॉर्निया आंसू के माध्यम से हवा से ऑक्सीजन को अवशोषित कर लेता है और इस प्रक्रिया को डिफ्यूजन के नाम से जाना जाता है.
ऐसे में जो लोग कॉन्टैक्ट लेंस का इस्तेमाल करते हैं उनकी आंखों में डिफ्यूजन की प्रक्रिया बाधित हो सकती है इसलिए उन्हें सिलिकॉन हाइड्रोजेल कॉन्टैक्ट का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है.
कॉर्निया के अलावा बाल, नाखून, आंख का लेंस, दांतों के इनेमल तक भी खून नहीं पहुंचता क्योंकि इन अंगों में भी रक्त वाहिकाएं नहीं पाई जातीं.