Nov 27, 2024, 01:41 PM IST
रात में ही क्यों चमकते हैं जुगनू?
Sumit Tiwari
आपने कभी न कभी रात में जुगनू को चमकते हुए तो देखा ही होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर जुगनू चमकते क्यो है.
रात में जुगनू की टिमटिमाती हुई रोशमी बहुत ही मनमोहक लगती है.
आज हम आपको इसके पीछे छुपा हुआ वैज्ञानिक कारण के बारें में बताने जा रहे है.
वैज्ञानिक रॉबर्ट बायल पहले व्यक्ति थे जिन्होंने जुगनू को चमकते हुए देखा था.
उस समय लोगों का मानना था कि जुगनू के शरीर में फास्फोरस होता है इसलिए ये चमकते हैं.
लेकिन बाद में ये अवधारणा गलत साबित हुई और सही खोज की गई.
जुगनु के पेट में लूसिफेरिन नाम का प्रोटीन होता है. ये ऑक्सीजन के संपर्क के आने से चमक उठता है.
यह जानकार आपको हैरानी होगी कि जुगनू दिन में चमकते हैं, लेकिन तेज रोशनी के वजह से दिखाई नहीं देते.
Next:
इन Street Foods को खाने से नुकसान नहीं मिलेंगे सेहत को फायदे
Click To More..