Feb 23, 2025, 12:17 PM IST
शरारत नहीं, इस मजबूरी की वजह से चूहा कुतरता है आपके घर का सामान
Jaya Pandey
अक्सर आपने पाया होगा कि चूहे जिन चीजों को खाना भी नहीं चाहते, उन्हें भी वह कुतर डालते हैं.
ऐसा वह एक मजबूरी की वजह से करते हैं. दरअसल इंसानों के नाखूनों की तरह की चूहों के दांत भी उम्र भर बढ़ते रहते हैं.
अपने दांत की सही लंबाई को बनाए रखने के लिए उन्हें वस्तुओं को लगातार कुतरने की जरूरत होती है. इससे उनके दांत घिसते रहते हैं.
इस तरह से उनके दांत बहुत लंबा होने से बच जाते हैं और उन्हें चीजों को खाने में कठिनाई का अनुभव नहीं करना पड़ता.
लगातार चीजों को कुतरने से चूहों को मानसिक उत्तेजना भी मिलती है और उन्हें अपने वातावरण का पता लगाने में मदद मिलती है.
इसके अलावा चूहे अपना घर बनाने के लिए भी सामग्री के टुकड़े इकट्ठा करने के लिए उन्हें चबाते हैं.
इस तरह अब से चूहों को मारने या घर से भगाने से पहले उनकी मजबूरी के बारे में सोच लीजिएगा.
Next:
देश के किस राज्य में बनती है सबसे महंगी साड़ी?
Click To More..