Dec 31, 2024, 06:10 PM IST
क्रिसमस द्वीप पर सबसे पहले नया साल क्यों मनाया जाता है?
Rahish Khan
साल 2025 का आगाज हो चुका है. दुनिया में सबसे पहले किरीटीमाटी द्वीप नया साल मनाया गया है.
किरीटीमाटी द्वीप को क्रिसमस द्वीप भी कहते हैं. यह आईलैंड किरिबाती रिपब्लिक का हिस्सा है.
क्रिसमस द्वीप का समय भारत से लगभग 7.30 घंटे आगे है. भारत में जब दोपहर की 3.30 बजते हैं, तब वहां रात के 12 बज चुके होते हैं.
दुनिया में 41 ऐसे देश हैं, जहां भारत से पहले नया साल का जश्न मनाया जाता है.
ऐसा अंतरराष्ट्रीय तिथि रेखा (IDL) के कारण होता है. यह रेखा अलग-अलह हिस्सों का टाइम जोन निर्धारित करती है.
आईडीएल के अनुसार, ये वो काल्पनिक रेखा है, जो प्रशांत महासागर के बीच से होकर गुजरती है. यह दुनिया को दो हिस्सों में बांटती है.
इस रेखा की वजह से टाइम जोन अलग-अलग होता है. जिसके हिसाब से 12 बजते ही न्यू सेलिब्रेशन शुरू हो जाता है.
किरीटीमाटी द्वीप के बाद चैथम द्वीप और न्यूजीलैंड के टोंगा में नए साल (Happy New Year 2025) का जश्न सबसे पहले मनाया जाता है.
Next:
किसने बनवाया था दिल्ली की शान इंडिया गेट?
Click To More..