May 5, 2025, 06:10 PM IST

केदारनाथ धाम के 5 रहस्य, जो आपको हैरान कर देंगे

Aditya Katariya

देवभूमि उत्तराखंड में स्थित  केदारनाथ धाम करोड़ों शिव भक्तों की आस्था का केंद्र है. इसके कपाट 2 मई 2025 से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं.

यह पवित्र स्थान न केवल अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है, बल्कि इसमें कई अनसुलझे रहस्य भी हैं जो हर किसी को हैरान कर देते हैं.

आइए यहां जानते हैं केदारनाथ मंदिर से जुड़े रहस्य जो आपको हैरान कर देंगे.

सर्दियों में जब केदारनाथ के कपाट बंद हो जाते हैं तो मंदिर के अंदर एक दीपक जलाया जाता है. छह महीने तक कपाट बंद रहने के बावजूद यह दीपक मंदिर के अंदर लगातार जलता रहता है.

ऐसा माना जाता है कि मंदिर लगभग 400 वर्षों तक बर्फ के नीचे दबा रहा, फिर भी इसकी संरचना को कोई गंभीर नुकसान नहीं हुआ था.

2013 में उत्तराखंड में आई बाढ़ ने केदारनाथ में भारी तबाही मचाई थी, लेकिन मंदिर की मुख्य संरचना बरकरार रही. मंदिर के ठीक पीछे पड़ी एक बड़ी चट्टान ने मंदिर को बाढ़ के पानी से बचाया था 

यहां स्थापित शिवलिंग का आकार बैल की पीठ के समान त्रिभुजाकार है, जो पंच केदार से जुड़ी पौराणिक कथा को प्रमाणित करता है.

ऐसा माना जाता है कि छह महीने के दौरान जब मंदिर के कपाट बंद रहते हैं तो देवता स्वयं यहां आते हैं और भगवान शिव की पूजा करते हैं.

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.