Aug 18, 2024, 09:43 PM IST

7 दिन के बाल-गोपाल ने कर दिया था इस राक्षसी का वध

Sumit Tiwari

इस साल जन्म अष्टमी 26 अगस्त को मनाई जाएगी. जन्म अष्टमी को भगवान कृष्ण का जन्मदिन मनाया जाता है.

भगवान कृष्ण ने बहुत कम उम्र में ही ऐसे कई कारनामें किए जो चौंकाने वाले थे.

भागवान कृष्ण को मामा कंस बचपन से ही मारना चाहता था. 

कान्हा को मारने के लिए उसने कई राक्षसों को गोकुल भेजा.

जब भगवान कृष्ण की आयु मात्र 7 दिन की थी तो मामा कंस ने पूतना को गोकुल भेजा. 

पूतना एक भयानक राक्षसी थी जो कंस की हर बात मानती थी.

भगवान कृष्ण ने मात्र सात दिन का उम्र में ही पूतना का वध कर दिया 

उसके बाद 11 बर्ष की उम्र में भगवान कृष्ण मथुरा पहुंचे.

जहां पर उन्होंने कंस का वध किया कंस के वध के समय उनकी उम्र 11 बर्ष 56 दिन थी. 

125 साल की उम्र में भगवान ने व्याघ पर कृपा की और अन्तर्धान हो गए.