May 21, 2024, 12:49 PM IST

चाणक्य नीति से जानें कौन से 4 संकेत आर्थिक कमजोरी का संकेत देते हैं

Abhay Sharma

आचार्य चाणक्य ने नीति शास्त्र ग्रंथ में उन चीजों का वर्णन किया है जो जीवन को आसान बनाती हैं और इसमें जीवन से जुड़ी कई समस्याओं का समाधान भी बताया गया है.  

 चाणक्य नीति के अनुसार कुछ बातें आर्थिक स्थिति कमजोर होने की ओर इशारा करती हैं, इन्हें नजरअंदाज करना आपके लिए भारी पड़ सकता है. 

घर में 24 घंटे कलह होना या परिवार के सदस्यों की   आपसी लड़ाई के कारण आर्थिक स्थिति धीरे-धीरे ख़राब होने लगती है और घर में लक्ष्मी का वास नहीं होता है.

 तुलसी का पौधा सूखना आर्थिक स्थिति कमजोर होने का संकेत देता है और इससे यह भी पता चलता है कि उस घर में सुख-समृद्धि में कमी आने वाली है. 

नीति शास्त्र के अनुसार, घर में कांच का टूटना अशुभ माना जाता है और यह गरीबी का कारण माना जाता है.  घर में टूटा हुआ शीशा रखना भी अशुभ माना जाता है. 

चाणक्य कहते हैं कि जिस घर में पूजा पाठ का अभाव होता है, वहां दरिद्रता का वास होता है और ऐसे घर के सदस्यों में स्नेह कम हो जाता है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.