Apr 19, 2023, 03:52 PM IST
वैशाख माह की शुक्ल पक्ष तृतीया को अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाता है. साल 2023 में अक्षय तृतीया 22 अप्रैल को मनाई जाएगी.
अक्षय तृतीया पर मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना की जाती है. मां लक्ष्मी की कृपा से जातकों को धन लाभ होता है. अक्षय तृतीया पर कई खास चीजों को तिजोरी में रखने से घर में पैसों की कमी दूर होती है.
अक्षय तृतीय के दिन लाल कपड़े में बांधकर एक चांदी का सिक्का आपको तिजोरी में रखना चाहिए. इससे व्यापार में लाभ के योग बनते हैं साथ ही धन संबंधी समस्याएं भी दूर होती हैं.
शंखपुष्पी की जड़ को देवी-देवताओं की तरह पूजा जाता है. अक्षय तृतीया पर चांदी की डिब्बी में तिजोरी में शंखपुष्पी की जड़ रख दें. इससे धन लाभ होगा.
धन प्राप्ति के लिए कुबेर यंत्र तिजोरी में स्थापित करना भी बेहद शुभ होता है. यंत्र स्थापित करने से पहले इसकी विधिवत पूजा करनी चाहिए.
अक्षय तृतीया के दिन पीली कौड़ी आपको अपनी तिजोरी में रखनी चाहिए. तिजोरी में रखी पीली कौड़ी से तिजोरी हमेशा पैसों से भरी रहती है.
श्रीफल यानी छोटा नारियल मां लक्ष्मी को बहुत ही प्रिय होती है. आपको इसे लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रखना चाहिए. इसे तिजोरी में रखने से धन में वृद्धि होती है और आर्थिक समस्याओं से छुटकारा मिलता है.