Apr 11, 2025, 04:11 PM IST

किन जगहों पर नहीं छूने चाहिए किसी के पैर?

Abhay Sharma

पैर छूना हमारे संस्कार और संस्कृति का प्रतीक है और अक्सर लोग अपने से उम्र या रिश्ते में बड़े लोगों के पैर छूकर उनका अभिवादन करते हैं.

हालांकि कुछ ऐसी परिस्थिति होती हैं, जहां पैर छूने से व्यक्ति को पाप लगता है. माना जाता है कि कभी भी इन स्थितियों में इन लोगों के पैर नहीं छूने चाहिए. 

मान्यता है कि जब कोई पुजारी या अन्य कोई व्यक्ति पूजा कर रहा हो तो इस स्थिति में उसके पैर नहीं छूने चाहिए, इससे पूजा में बाधा होती है. 

मंदिर या अन्य धर्म स्थानों पर किसी के पैर नहीं छूने चाहिए. धर्म स्थान में केवल ईश्वर के आगे झुकना ही श्रेष्ठ होता है. इसे ईश्वर का अपमान माना जाता है. 

इसके अलावा सनातन धर्म में किसी भी लेटे हुए या सोते हुए व्यक्ति के पैर न छूने की सलाह दी जाती है, सिर्फ मृतक व्यक्ति के ही पैर सोते हुए या लेटे हुए छुए जाते हैं. 

वहीं कुंवारी कन्या को देवी का स्वरूप माना जाता है. इसलिए किसी को भी कुंवारी कन्या को पैर नहीं छूने देना चाहिए. कन्याओं को भी किसी का पैर छूने से बचना चाहिए.

इसके अलावा दामाद को ससुर के पैर नहीं छूने चाहिए, किसी भी व्यक्ति को अपने मामा के पर नहीं छूने चाहिए. इससे व्यक्ति पाप का भागीदार बनता है.  

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)