Jul 25, 2024, 12:01 PM IST

बनना चाहते हैं अमीर तो आजमा लें पंडित धीरेंद्र शास्त्री के ये 5 उपाय

Nitin Sharma

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर आचार्य धीरेंद्र कृष्ण हनुमान जी परम भक्त हैं. वह रामकथा वाचक हैं. 

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री देश ही नहीं विदेशों में भी राम कथा सुनाते हैं. 3 दिनों की कथा के बाद बाबा का दरबार लगता है. 

धीरेंद्र शास्त्री दिव्य दरबार में पर्ची पर लिखकर लोगों के मन की बात और परेशानियों को बताते हैं. वे उनसे निपटने के लिए उपाय भी बताते हैं. 

पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. हाल ही में उनका एक ओर वीडियों वायरल हो रहा है. 

इस वीडियो में पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने धनवान और सुखी जीवन जीने के उपायों के बारे में बताया है. 

आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बताते हैं कि अगर आप धन संबंधित परेशानियों से जूझ रहे हैं तो हर दिन घर के मुख्य द्वार की देहली का पूजना शुरू कर दें. यहां साफ सफाई रखें. इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर घर में प्रवेश करती हैं.

अगर आप के घर में कलह और कंगाली का वास हो गया है तो ​​सबसे पहली रोटी औश्र गुड़ निकालकर गाय को दें. इससे जीवन में धन की तंगी दूर हो जाती है.

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बताया कि शुक्रवार के दिन 5 कौड़ी, केसर और तांबे का सिक्का लें. इसे लाल रंग के कपड़े में बांधकर अष्टलक्ष्मी का नाम लेकर पूजन करें और तिजोरी में रख दें. इससे आपको मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होगी.

महाराज जी बताते हैं कि शुक्रवार के दिन अन्नदान जरूर करें. इससे मां लक्ष्मी का वास बना रहता है, जो जीवन में धन की कमी को दूर करता है.

शुक्रवार के दिन पीपल के पेड़ का पूजा जरूर करें. साथ ही पेड़ के नीचे घी का दीपक जलाएं. इससे घर में सुख और समृद्धि आती है.