May 29, 2024, 09:54 AM IST

हनुमान जी की गदा का नाम क्या था?

Aman Maheshwari

हनुमान जी बहुत ही शक्तिशाली देव हैं. उनकी पूजा करने से सभी संकट को दूर कर सकते हैं. मंगलवार का दिन उनकी पूजा के लिए खास होता है.

इस समय ज्येष्ठ का महीना चल रहा है इस महीने के मंगलवार का और भी अधिक महत्व होता है. इस महीने के मंगल को बड़ा मंगल के रूप में मनाया जाता है.

हनुमान जी अपने साथ अस्त्र के रूप में गदा रखते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि उनकी गदा का क्या नाम था.

इस बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं कि हनुमान जी की गदा का नाम कौमोदकी था. धर्म ग्रंथों में इस बारे में बताया गया है.

बजरंगबली को यह गदा कुबेर देव से प्राप्त हुई थी. कुबेर देव हनुमान जी को सोने से बनी हुई गदा भेंट में दी थी.

यह बहुत ही बड़ी और वजन में बहुत भारी थी. हनुमान जी ने अपनी इस गदा से अनेक राक्षसों का संहार किया था.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.