Mar 18, 2025, 07:25 AM IST

राम-सीता किस नाम से एक दूसरे को बुलाते थे? 

Ritu Singh

भगवान राम और देवी सीता एक दूसरे को अलग ही नाम से पुकारते थे. 

क्या आपको पता है देवी सीता राम जी को क्या नाम लेकर बुलाती थीं.

देवी सीता, भगवान राम को "करूणानिधान" नाम से बुलाती थीं.

ये नाम सीता जी को पार्वती जी ने सुझाया था क्योंकि करूणानिधान का मतलब व्यापक था.  करूणानिधान यानी दयालु,समझदार, शीलवान और प्रेम और सब जानने वाला होता है. 

ये बात  श्री राम ने हनुमान को बताया था जब वह लंका जा रहे थे कि सीता उन्हें करूणानिधान के नाम से बुलाती है.  

वहीं भगवान राम, सीता जी को मृगनयनी, सिया और जानकी नाम से बुलाते थे.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें.)