Feb 17, 2024, 11:37 AM IST

Acharya Chanakya की मान ली ये 4 बातें तो जीवन में कभी नहीं होंगे परास्त

Nitin Sharma

आचार्य चाणक्य की नीतियां बेहद कमाल होती है. अगर इन्हें जीवन में उतार लिया तो सफलता मिलना तय है. 

आचार्य चाणक्य बताते हैं कि हमें जीवन में किताबों के अलावा जीव जंतुओं से भी सीखने की जरूरत है. इनकी आदतों को फॉलो करने से ही व्यक्ति को बेहद लाभ मिलता है.

अगर किसी व्यक्ति के काम और व्यवहार में एकाग्रता नहीं है तो उसे बार बार असफलता का मुंह देखना पड़ेगा. 

अगर आप सफलता पाना चाहते हैं तो मुर्गें की इन 4 आदतों को अपना सकते हैं. आचार्य कहते हैं कि इन आदतों को अपनाने ही सफलता प्राप्त हो जाएगी.   

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि व्यक्ति को हर दिन मुर्गें की तरह ब्रह्म मुहूर्त में उठना चाहिए. यह आदत आपकी सफलता के द्वार खोलती है. 

आचार्य कहते हैं कि मुर्गें की दूसरी आदत युद्ध के लिए हमेशा तैयार रहना है. इसका अर्थ है कि व्यक्ति को अपने काम को लेकर हमेशा तैयार रहना चाहिए. आलस करेंगे तो आप पीछे रह जाएंगे.

मुर्गे की तीसरी आदत अपने साथियों को बराबर हिस्सा देना है. इसलिए हमेशा याद रखें कभी किसी के हिस्से का न लें. जीवन में सफल होना चाहते हैं, तो अपने भाई या साथी को उनका उचित हिस्सा अवश्य दें.

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि मुर्गे की चौथी आदत है कि वह डटकर खाता है. व्यक्ति को डटकर खाना चाहिए. इससे व्यक्ति बलिष्ठ होता है और स्वस्थ व मन अच्छा रहता है. इससे व्यक्ति कभी असफल नहीं होता.

चाणक्य नीति में आचार्य चाणक्य कई सारे सफलता सूत्र लिखे हैं.