Aug 10, 2024, 10:30 AM IST

सफलता चाहिए तो इन 7 लोगों को खुद से दूर रखें

Ritu Singh

चाणक्‍य कहते हैं कि अगर आप जीवन में एक सफल इंसान बनना चाहते हैं तो 6 लोगों से हमेशा दूर रहना चाहिए. 

लालची लोगों से दोस्ती करना या ऐसे लोगों के साथ व्यापार करना खतरनाक है. ऐसे लोगों को हमेशा अपने से दूर रखें.

अत्यधिक क्रोध वाले हर छोटी बात पर क्रोधित हो जाते हैं  और ऐसे लोगों के साथ रहने से झगड़े और तनाव का माहौल बनता है.

झूठे लोगों से दोस्ती करने से आपकी इज्जत को खतरा हो सकता है. 

आलसी लोग कभी भी अपना काम समय पर नहीं करते और दूसरों पर बोझ बन जाते हैं. उनके आसपास रहने से आप आलसी भी हो सकते हैं.

मूर्ख से ज्ञान की आशा करना व्यर्थ प्रयास है. ऐसे लोगों के साथ रहना आपके समय की बर्बादी है. 

आलोचनात्मक लोग हमेशा दूसरों में गलतियाँ निकालते हैं.ऐसे लोगों से दोस्ती करने से आपका आत्मविश्वास कम हो जाएगा.

धोखा देने वाले लोग से दूर रहें. क्योंकि ऐसे लोगों कि नियत में खोट होता है.

तो इन लोगों से दूर रहें और अपने जीवन में चुनिंदा लोग ही रखें जो विश्वसनीय और इमानदार हों.