May 21, 2024, 02:29 PM IST

चार धाम के मंदिरों में किन देवी-देवताओं की होती है पूजा?

Aman Maheshwari

उत्तराखंड के चार धाम की यात्रा शुरू हो चुकी है, रोजाना हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए जा रहे हैं. चार धाम यात्रा में यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम मंदिर के दर्शन किए जाते हैं.

इन चारों धाम की यात्रा करने से शुभ फल प्राप्त होते हैं. धार्मिक मान्यता के अनुसार, चार धाम यात्रा करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है और सभी पाप नष्ट होते हैं.

यमुनोत्री धाम में यमुना मां की पूजा की जाती है. यमुनोत्री धाम मंदिर में मां यमुना की संगमरमर की मूर्ति स्थापित है. सबसे पहले इसी धाम के दर्शन किए जाते हैं.

यमुनोत्री धाम की यात्रा करने के बाद गंगोत्री धाम की यात्रा की जाती है. यहां पर मां गंगा की प्रतिमा स्थापित है. गंगोत्री धाम में गंगा मैया की पूजा होती है.

चार धाम यात्रा में केदारनाथ तीसरा पड़ाव है. केदारनाथ धाम में शिव जी की पूजा होती है. ऐसी मान्यता है कि इस धाम की स्थापना पांडवों ने की थी.

बद्रीनाथ धाम की यात्रा करने के बाद ही इस यात्रा का पूरा फल मिलता है. बद्रीनाथ धाम में सृष्टि के पालनहार भगवान विष्णु की पूजा की जाती है.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.