Jun 17, 2024, 11:04 AM IST

इन शर्तों पर द्रौपदी ने किया था पांचों पांडवों से विवाह

Aman Maheshwari

महाभारत में द्रौपदी ने पांच पांडव भाइयों से विवाह किया था. द्रौपदी ने पांचों पांडव से शादी से पहले शर्त रखी थी.

इन शर्तों के बाद द्रौपदी का विवाह पांचों पांडवों से हुआ था. द्रौपदी ने शर्त रखी थी कि, वह सभी बाद में चाहे किसी से भी शादी करें लेकिन किसी को इंद्रप्रस्थ की रानी नहीं बनाएंगे.

यह शर्त सभी पांडवों ने मान ली थी. उन्होंने बाद में अनेक स्त्रियों से शादी की लेकिन किसी को भी इंद्रप्रस्थ की रानी नहीं बनाया था.

द्रौपदी ने यह शर्त भी रखी थी कि, उनके कमरे में एक बार में पांचों पांडवों में से एक ही प्रवेश कर सकता है.

इस शर्त के मुताबिक, जब भी कोई पांडव द्रौपदी के कमरे में जाता तो बाहर अपने खड़ाऊ खोल देगा.

इससे पता चल जाए कि पांचों में कोई पांडव पहले से ही द्रौपदी के साथ कमरे में मौजूद है.

उन्होंने यह शर्त भी रखी थी कि, वह बाद किसी भी महिला से शादी करें लेकिन वह अपने गृहस्‍थ जीवन की वस्‍तुएं किसी और महिला के साथ साझा नहीं करेंगी.

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, पांडव ने द्रौपदी की इस शर्त को भी मान लिया था. द्रौपदी की इन शर्तों को मानने के बाद ही उनका विवाह पांचों पांडवों से हुआ था.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.